आज वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। इससे ठीक पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आगामी दौरे से पहले फिट हैं और खेल के तीनों प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।लगभग एक महीने लम्बे अंतराल के बाद शिखर दोबारा से अभ्यास करते हुए नजर आए हैं। धवन ने ट्विटर पर लिखा, "यह पहली बार है जब मैं अपनी चोट के बाद अपना बल्ला उठा रहा हूं। फिर से वापस आना अच्छा है!"बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है। वह बॉटल कैप चैलेंज करते हुए नजर आए थे।Yuvi Paaji, here is my #BottleCapChallenge! This is the first time I am picking my bat up after my injury..feels good to be back! 💪 @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/NaFADCbV8K— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 18, 2019इससे पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए थे। कंगारू तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नाइल की उछाल लेती हुई गेंद, बल्लेबाजी के दौरान उनकी ऊँगली में जा लगी थी। हालांकि शिखर ने फिर भी खेलना जारी रखा और शतकीय पारी खेली थी।यह भी पढ़ें:आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जेसन रॉय को मिली जगहधवन की अनुपस्थिति में केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए जाने पड़ा। राहुल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और 9 मैचों में 45.12 की औसत से 361 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्द्धशतक भी अपने नाम किये थे।गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में भारत को तीन-तीन मैचों की टी-20 और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी-20 मैच से होगी। भारत अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा। पहला मैच 22-26 अगस्त को नॉर्थ साउंड में जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्स्टन में खेला जायेगा।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।