'ये दोनों भाई...'- शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का इंस्टा रील में दिखा मजेदार अंदाज, फैन ने किया खास कमेंट

शिखर धवन
शिखर धवन और युजवेंद्र चहल की तस्वीर (photo credit: instagram/shikhardofficial)

Shikhar Dhawan and Yuzvendra Chahal funny reel: अपने खेल से दिल जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर वे अक्सर मजेदार रील बनाकर शेयर करते हैं। हाल में ही उनका लड्डू मुत्या बाबा वाला रील खूब वायरल हुआ था। इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी नजर आ रहे हैं।

Ad

शिखर धवन और युजवेंद्र चहल की जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शिखर जितने मजेदार हैं, उतने ही युजी भी हैं। चहल अपने मजाकिया अंदाज की वजह से फैंस के फेवरेट बने रहते हैं। इसी कड़ी में शिखर ने अपनी और युजी की एक फनी रील शेयर की है। इस रील को देखने के बाद आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी। बल्कि बार-बार इस रील को देखने का मन करेगा।

शिखर धवन और युजवेद्र चहल की फनी रील

शिखर धवन ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने युवेंद्र चहल की भी टैग किया हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि धवन जब कमरे का दरवाजा खोलते हैं तो एक आवाज आती है, आवाज से ऐसा लग रहा है कि यह आवाज दरवाजे से आ रही है, जिसकी वजह से धवन बार-बार दरवाजा चेक करते हैं, लेकिन जब वह पूरा दरवाजा खोलते हैं तब पता चलता है कि यह आवाज उससे नहीं, बल्कि चहल के हंसने की है।

Ad

शिखर धवन और युजी की यह रील काफी फनी ,है जिसे फैंस बहुत पंसद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि ये दोनों भाई नही सुधरेंगे। धवन की इस रील पर खूब मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं।

शिखर धवन की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/shikhardofficial)
शिखर धवन की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/shikhardofficial)

फिल्मी अंदाज में दी दीवाली की बधाई

शिखर धवन ने दीवाली वाले दिन वीडियो शेयर कर फैंस को दीवाली की बधाई दी थी। इस वीडियो में शिखर धवन ने फिल्म गोलमाल -3 में जॉनी लीवर वाले सीन को कॉपी किया था। वीडियो में धवन अपने लिफ्ट से निकलते हुए नजर आ रहे हैं। वे जॉनी लीवर के ही अंदाज में "Do me a favour let's play Holi, Happy Holi" कहते हुए अपने पापा के पास उन्हें विश करने जाते हैं। जिसके बाद उनके पापा उन्हें अपने से दूर करते हुए बोलते हैं - "अबे दीवाली है, चल हट।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications