भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अभी तक इस साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है और टीम में उनकी वापसी होने की उम्मीद भी कम होती चली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनको स्क्वाड में नहीं चुना गया। हालाँकि, इसके बावजूद 'गब्बर' टीम में वापसी को लेकर अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग करते हुए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान धवन अलग-अलग तरह के वर्कआउट करते दिखे और पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,दैनिक दिनचर्या बहुत जरूरी है। अच्छी आदतें बनाएं, सेहत और दिमाग का बेस्ट यूज करें।आप भी देखें यह तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि शिखर धवन भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये टीम को कई अहम मुकाबले जिताये हैं, लेकिन इस समय वो टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। धवन आखिरी बार आईपीएल 2023 के दौरान एक्शन में दिखे थे जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।एशिया कप के दौरान टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा था कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि धवन बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन मौजूदा समय में रोहित, शुभमन गिल और इशान किशन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एक टीम में हम 15 सदस्य ही चुन सकते हैं। ऐसे में साफ़ है कि धवन के लिए टीम में वापसी के रास्ते अब बंद होते नजर आ रहे हैं।