Shikhar Dhawan Latest Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया है। संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद आधिकारिक तौर पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में शामिल हो गए हैं। टूर्नामेंट में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है। वहीं शिखर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास पोस्टशिखर धवन ने संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया से कुछ ज्यादा ही दोस्ती कर ली है। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर रहे हैं, उनकी हर पोस्ट सुर्खियों में आ जाती है। वहीं शिखर धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खास कैप्शन के साथ एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह जिम करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कैप्शन में लिखा "आ जाओ मैदान में।" शायद शिखर अपने कैप्शन के जरिए लोगों को इशारे भी दे रहे हैं कि मैदान में आओ तब तुमको देखेंगें। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अब तक इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी बनाकर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस गब्बर के रिटायरमेंट लेने पर दुख जता रहे हैं।LLC 2024 में खेलते नजर आएंगे शिखर धवनदरअसल धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में अब वे विदेशी लीग और लीजेंड्स लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे।इसी कड़ी में अब वे लीजेंड्स 2024 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 सितम्बर से होगी और LLC 2024 में शिखर धवन खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। वह एक टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि धवन को गुजरात ग्रेट्स ने इस सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है और वे इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं। लीजेंड्स लीग का ये तीसरा सीजन खेला जाना है।