शिखर धवन को मिली भारत की टीम में जगह, इस बड़े टूर्नामेंट में चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर

3rd One Day International: India v South Africa - Source: Getty
शिखर धवन टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे

Shikhar Dhawan Named In India Champions Team : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। शिखर धवन भारत के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल धवन को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन जुलाई में होगा और धवन इस मैच में भारत की तरफ से ओपन करते हुए दिखाई देंगे।

Ad

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की अगर बात करें तो इसमें देश विदेश के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। पिछली बार भारत ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया था और ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इस तरह भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। उस टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अब शिखर धवन भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

Ad

WCL में भारतीय टीम के को-ओनर सुमित मलिक ने शिखर धवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

शिखर धवन हमारी टीम में काफी फ्लेयर लेकर आएंगे और टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। हमने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन जीता था और दूसरी बार टाइटल जीतने के लिए पूरी तरह से फोकस्ड हैं। हम अपने कुछ पुराने बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे और कुछ नए खिलाड़ी भी टीम में नजर आएंगे।

शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

शिखर धवन की अगर बात करें तो उन्होंने पिछले साल ही अपने संन्यास का ऐलान किया था। वो टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे थे और इसके बाद रिटायरमेंट ले लिया था। इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने कई साल तक पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान सबसे ज्यादा सफलता वनडे फॉर्मेट में हासिल की। उन्होंने अपने वनडे करियर में कई शानदार पारियां खेली और टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर रहे। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान तीनों फॉर्मेट में 10867 रन बनाए। इसके अलावा आईपीएल में भी उनके नाम 6 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications