भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अकसर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। वो अपने अकाउंट पर मजेदार रील्स और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं जिससे उनके फैंस का काफी मनोरंजन होता है। एक बार फिर से उन्होंने काफी मजेदार रील पोस्ट की है जिससे उनके फैंस की हंसी नहीं रुक रही है।शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो एक फिल्म का मजेदार डायलाग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर यह डायलाग और भी ज्यादा फनी लग रहा है। फैंस का कहना है कि शिखर कुछ भी कर सकते हैं।दरअसल, इस वीडियो की शुरुआत में शिखर हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलते हैं लेकिन तभी उनका मां पीछे से आवाज लगाती है और कहती हैं कहां जा रहा है। इस पर शिखर कहते हैं कि लड़कियों के स्कूल की छुट्टी होने वाली होगी मां। मुझे जाना ही पड़ेगा। मैं नहीं जाऊंगा तो मायूसी सी फैल जाएगी मां। पांच स्कूल हैं और अकेली जान है। वीडियो को शेयर करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लिखा -सभी को वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएं। View this post on Instagram Instagram Postशिखर की इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह शिखर की अब तक की सबसे मजेदार रील है। एक फैन ने इसपर कमेंट किया कि अब शिखर के पीछे बजरंग दल भेजना पड़ेगा, वहीं एक और फैन का कहना है कि शिखर आपको जाने की जरूरत नहीं है। आप बस कह देंगे तो वही काफी होगा।बता दें, शिखर धवन भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अपने खाली समय में वो क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्हें भारत में हुई फार्मूला ई रेस में भी देखा गया था जहां वो प्रतिभागियों को चीयर करते हुए दिखाई दिए थे।