भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी BMW के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धवन काफी स्टाइलिश लुक में दिखे रहे हैं।धवन ने पीले रंग की जैकेट और काले रंग की जींस पहनी है। स्टाइलिश काला चश्मा पहने हुए धवन ने जूते भी पीले रंग के पहने हुए हैं, जो कि उनकी जैकेट से मेल खा रहे हैं। धवन ने अपने इस पोस्ट पर लिखा, 'वाइबिंग विथ माई बीस्ट बी लाइक'। View this post on Instagram Instagram Postउनकी इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। उनके साथी खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी इस पर कमेंट किए हैं। धवन की इस पोस्ट को इंस्टाग्राम में लगभग दो लाख लाइक मिल गए हैं।बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने तीनों मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया था। उन्होंने पहले वनडे में 7 रन बनाए थे। इसके बाद अगले दो वनडे में उन्होंने 8 और 3 रन बनाए थे। अब भारत को अगले महीने श्रीलंका की मेजबानी करनी है। श्रीलंका को भारत में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। धवन भारत की ओर से सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हैं। उनका अगले वनडे विश्व कप में खेलने का लक्ष्य है। हालांकि, उनके लिए यह राह आसान नहीं रहने वाली है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया था कि धवन के भविष्य पर फैसला नई चयन समिति के गठन के बाद ही लिया जाएगा। हाल ही में अधिकारी ने कहा, "नई चयन समिति की नियुक्ति के बाद ही शिखर के भविष्य पर फैसला होगा। लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के विचारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।"