Shikhar Dhawan Picture With Guru Randhawa: पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं और इसकी वजह उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से शिखर धवन और सोफी शाइन लगातार साथ नजर आए। वहीं हाल ही में सोफी ने हार्ट इमोजी के साथ शिखर धवन के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की और काफी हद तक दोनों के रिश्ते का हिंट दे दिया। इन सबके बीच शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह एक इंडियन सिंगर के साथ नजर आ रहे हैं। आपको दिखाते हैं शिखर धवन की यह पोस्ट।गुरु रंधावा के साथ नजर आए शिखर धवनशिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह इंडियन सिंगर गुरु रंधावा के साथ नजर आ रहे हैं। शिखर ने गुरु के साथ तस्वीर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा कि Gabbar on the beat, Guru on repeat। फैंस धवन की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने शिखर धवन की तारीफ करते हुए लिखा कि एक पिच पर राज करता है, दूसरा प्ले लिस्ट पर राज करता है। एक अन्य फैन ने कमेंट कर सवाल पूछा कि कुछ पक रहा है?फैन कमेंट (photo credit: instagram/shikhardofficial)गौरतलब है कि शिखर धवन और सोफी शाइन के रिश्ते से फैंस बेहद खुश हैं, फैंस चाहते हैं कि शिखर धवन सोफी शाइन से शादी कर अपना घर फिर से बसा लें। शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी के साथ रहते हुए जो कुछ भी झेला है वह किसी से छिपा नहीं हैं। शिखर ने तलाकशुदा और दो बच्चों की मां से शादी रचाई थी लेकिन फिर भी उनका रिश्ता नहीं चल पाया। साल 2018 में दोनों के रास्ते हमेशा- हमेशा के लिए अलग हो गए थे। तलाक के बाद शिखर का बेटा आयशा के साथ ही रहता है।बता दें, एक ओर शिखर और सोफी का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है तो वहीं दूसरी और जैस्मिन और हार्दिक पांड्या के रिश्ते की भी चर्चा हो रही है। युजवेंद्र चहल भी आरजे महवश संग अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। फिलहाल इन तीनों क्रिकेटर्स की लाइफ में बहार आई हुई है।