Shikhar Dhawan instagram post fans comment: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया है। संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद वह आधिकारिक तौर पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में शामिल हो गए हैं। वहीं शिखर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं। अक्सर वह अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।शिखर धवन ने संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया से मानों दोस्ती ही कर ली है। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं शिखर ने गुरूवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें गब्बर अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। धवन की इस पोस्ट पर एक फैन ने अपने दिल की बात कहते हुए उन्हें शादी की सलाह दी। धवन की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंटशिखर धवन ने गुरुवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह अपने अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। धवन का यह वीडियो कश्मीर की वादियों का है, जिसमें वह घुड़सवारी करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही धवन ने इस पोस्ट के कैप्शन में कश्मीर के लिए प्यार जताते हुए लिखा कि Love Kashmir (आगे हार्ट इमोजी शेयर की)। धवन के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने किए तरह-तरह के कमेंटवहीं एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि वाओ शिखर पाजी, ग्रेट मैरी सून पाजी, सोनी जेही पंजाबी कुड़ी ले आओ। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि बहुत जल्द नई फिल्म रिलीज होगी। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि शिखर भाई प्लीज यार विराट कोहली से बात करा दो।शिखर धवन की पोस्ट पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट (photo credit: instagram/shikhardofficial)सोशल मीडिया पर शिखर धवन की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर उनके 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। धवन का बल्ला लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला। वहीं टूर्नामेंट भी समाप्त हो गया है। अब देखना होगा कि धवन कब दोबारा से मैदान पर वापसी करेंगे।