Fan suggest Shikhar Dhawan to grow his hair: पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इस साल के अगस्त महीने में संन्यास का ऐलान कर दिया था। धवन ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया, इसके बाद वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आए थे। वहीं अब शिखर नेपाल प्रीमियर लीग के उद्धघाटन सीजन में खेलते नजर आएंगे।नेपाल की जनसंख्या भले ही बेहद कम हो लेकिन यहां क्रिकेट का क्रेज बिल्कुल भारत की तरह ही है। वहीं शिखर धवन अपने खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अक्सर रील और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। इस बार शिखर धवन को सोशल मीडिया पर एक खास सुझाव मिला है।धवन के बालों को लेकर फैन ने किया कमेंट शिखर धवन ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें गब्बर एकदम किलर लुक में नजर आ रहे हैं। फैन उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इसी के साथ उनकी पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट भी देखने को मिले। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, एक फैन ने शिखर को सुझाव देते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि गब्बर सर आप बाल बढ़ाओ, न्यू लुक आपको मस्त लगेगा, (आगे हार्ट आईज इमोजी शेयर की है)।धवन की पोस्ट पर यूजर ने किया खास कमेंट (photo credit: instagram/shikhardofficial)पिछले साल हुआ था धवन का तलाकशिखर धवन के देशभर में लाखों करोड़ों फैंस हैं। वही धवन की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 18.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। धवन को सर्वश्रेठ क्रिकेट खिलाड़ी के लिए वर्ष 2021में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं धवन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा की यह दूसरी शादी थी। आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई थी। कुछ समय बाद शिखर धवन और आयशा के बीच भी अनबन शुरु हो गई थी और अक्टूबर 2023 में दोनों का आधिकारिक रूप तलाक हो गया था।