Shikhar Dhawan still loves Ayesha Mukharjee: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शिखर धवन ने सोशल मीडिया को अपना लिया है। वह अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं और अपने बारे में हर बात फैंस के साथ शेयर करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं। इसी के साथ शिखर धवन अपनी पोस्ट से फैंस का एंटरटेनमेंट भी करते रहते हैं। हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फैंस भी शिखर को खूब फॉलो करते हैं। जैसे ही गब्बर कोई पोस्ट शेयर करते हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाती है।शिखर धवन की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। इंस्टाग्राम पर उनके 18.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। शिखर अपने फैंस के फेवरेट तो हैं ही, इसी के साथ वह सोशल मीडिया की फेमस पर्सनालिटी में से एक हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। शिखर ने बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है जिसे देख एक फैन ने गब्बर और उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी के बारे में खास बात कही है।क्या शिखर धवन आज भी आयशा मुखर्जी से करते हैं बेइंतहा प्यार?दरअसल, शिखर धवन ने बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि शिखर धवन योगा करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसी के साथ धवन की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े भी कई कमेंट देखने को मिले हैं। एक फैन ने शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के बारे में कमेंट करते हुए लिखा कि भाई ने आयशा से इतना प्यार किया कि उसका नाम कलाई पर छपा रखा है। दरअसल, शिखर के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक में उनके बाएं हाथ की कलाई में अंग्रेजी में आयशा लिखा हुआ। इसी वजह से फैन ने कमेंट में ऐसा कहा है। शिखर धवन की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/shikhardofficial)गौरतलब है कि शिखर धवन ने अपनी से उम्र में बड़ी और तलाकशुदा आयशा मुखर्जी से प्यार किया था। धवन ने आयशा मुखर्जी के साथ-साथ उनकी बेटियों को भी अपनाया था, जो कि आयशा और उनके पहले पति की थीं। इन सबके बावजूद आयशा और शिखर धवन की शादी लंबे समय तक टिक नहीं पाई और साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया था।