Shikhar Dhawan with mystery girl fan reaction: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन की बात करें तो वे चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले (भारत और बांग्लादेश) से ही सुर्खियों में रहे हैं। शिखर खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। उनकी रील्स और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसी बीच शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें वह अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ ट्विनिंग मैच करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस भी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि शिखर धवन की यह मिस्ट्री गर्ल वही है, जो भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान उनके साथ मैच देखते हुए स्पॉट हुई थी। धवन और मिस्ट्री गर्ल का नया वीडियो देखकर फैंस दिग्गज क्रिकेटर के खूब मजा ले रहे हैं। मिस्ट्री गर्ल के साथ ट्विनिंग करते नजर आए शिखर धवनआपको बता दें कि शिखर धवन की मिस्ट्री गर्ल आयरलैंड की रहने वाली है और उसका नाम सोफी शाइन है। हालिया वीडियो में दोनों किसी इवेंट में नाजर आ रहे हैं। वीडियो में शिखर धवन और सोफी शाइन के बीच की ट्विनिंग देखकर यह लगता है कि वे दोनों काफी क्लोज फ्रेंड हैं। धवन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और लोग इसे देखने के बाद यही कह रहे हैं कि दोनों प्यार में हैं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिखर उनकी कमर में हाथ डाले होते हैं, फिर उनकी ओर देख कर तालियां बजाते हैं और सोफी शर्माती हुई नजर आती हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने किए मजेदार कमेंट शिखर धवन और सोफी के इस वीडियो को देख फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर का मजा लेने में पीछे नहीं रहे। एक फैन ने धवन की मौज लेते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "पैसा हो तो एलिमिनी के बाद भी इश्क से डर नहीं लगता है।" वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "कमबैक हो तो धवन जैसा हो।"फैंस के मजेदार कमेंट्स (photo credit: instagram/a_star_films)