नितीश रेड्डी की धाकड़ एंट्री से इन 3 ऑलराउंडर्स का करियर खत्म! हार्दिक के लिए भी बड़ी चुनौती

नितीश रेड्डी और हार्दिक पांड्या (Photo Credit: Getty Images)
नितीश रेड्डी और हार्दिक पांड्या (Photo Credit: Getty Images)

3 all rounders career in danger after Nitish Rana enty in Team India: भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता है और कुछ ही खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अवसर प्राप्त होता है। कई खिलाड़ी मिले मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो पाते लेकिन कुछ उनमें अपनी छाप छोड़ देते हैं। ऐसा ही काम नितीश रेड्डी ने किया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टीम इंडिया में बांग्लादेश सीरीज से एंट्री की और अपने करियर के दूसरे ही टी20 में तूफानी बल्लेबाजी और जबरदस्त गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया।

Ad

दिल्ली के मैदान पर नितीश रेड्डी ने 34 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। इस दौरान चार चौके और सात बेहतरीन छक्के भी जड़े। इसके बाद, गेंदबाजी में भी नितीश ने 2 विकेट झटके। इस तरह टीम इंडिया को एक अच्छा ऑलराउंडर खिलाड़ी मिल गया है, जिसे फैंस हार्दिक पांड्या का भी विकल्प मान रहे हैं। कुछ समय पहले तक हार्दिक को कोई दावेदार न होने का फायदा मिल जाता था लेकिन नितीश के आने से जरूर अब उन पर भी दबाव रहेगा। इसके अलावा 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके करियर के लिए नितीश एक बड़ा खतरा बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

3. विजय शंकर

Ad

भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 में खेल चुके तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर काफी समय से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था। कुछ समय पहले जब हार्दिक पांड्या चोट की समस्या से जूझ रहे थे तो विजय की वापसी की चर्चा हुई थी लेकिन अब लगता है कि उनके दोबारा टीम इंडिया में आने के रास्ते में नितीश रेड्डी एक बड़ा कांटा बन सकते हैं।

2. वेंकटेश अय्यर

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले कुछ सीजन से अहम खिलाड़ी बनकर खेल रहे वेंकटेश अय्यर भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं। एकसमय उन्हें ऑलराउंडर के रूप में अच्छा विकल्प माना जा रहा था लेकिन फिर उनकी छुट्टी भी टीम से कर दी गई। वहीं अब नितीश रेड्डी के आ जाने से वेंकटेश की वापसी की संभावना काफी कम हो गई है।

1. शिवम दुबे

आईपीएल में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के कारण ऑलराउंडर शिवम दुबे की वापसी टीम इंडिया में दोबारा हुई। हालांकि, अपनी वापसी के बाद से नियमित मौके पाने के बावजूद शिवम खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं और उन्हें गेंदबाजी में भी ज्यादा नहीं आजमाया गया। बांग्लादेश सीरीज से वह अपनी बैक इंजरी के कारण बाहर हो गए और इस मौके का नितीश रेड्डी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फायदा उठाया। ऐसे में अगर नितीश ने कुछ समय तक अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तो फिर शिवम दुबे का पत्ता काट सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications