टी20 वर्ल्ड कप के बाद किसने की थी सबसे ज्यादा पार्टी? कप्तान रोहित शर्मा के इशारे के बाद शिवम दुबे ने खोला राज

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और शिवम दुबे की तस्वीर (photo credit: instagram/rohitsharma45,dubeshivam)

Shivam Dube Reveals About Indian Team Party : टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर जितने शांत और गंभीर नजर आते हैं, मैदान के बाहर वह उतने ही मजेदार होते हैं। यह बात खुद क्रिकेटर्स भी कहते हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अक्सर वीडियो वायरल होते हैं। खेलते वक्त वह सभी खिलाड़ियों को डांटते रहते हैं लेकिन बाहर आते ही खिलाड़ियों को एंटरटेन करने में भी आगे रहते हैं। भारतीय टीम के किंग कोहली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिसमें वह अपने साथ खिलाड़ियों की मिमिक्री करते हुए नजर आते हैं।

Ad

इसी कड़ी में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत की। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए।

इस क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा पार्टी की थी...

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। इसके दो एपिसोड भी प्रसारित हो चुके हैं। अब इस सीजन का तीसरा एपिसोड 5 अक्टूबर को Netflix पर प्रसारित हुआ। जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे क्रिकेटर्स भी शामिल हुए। जैसे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप नजर आए।

इसी दौरान कपिल शर्मा सभी क्रिकेटर्स से सवाल पूछते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा पार्टी किस क्रिकेटर ने की थी। सूर्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और अर्शदीप सभी रोहित शर्मा की तरफ देखने लगते हैं इतने में रोहित शर्मा कहते हैं कि अरे जिसने पार्टी की है उसका बिंंदास नाम लो। शिवम दुबे तुरंत रोहित शर्मा का नाम लेते हैं, यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हसंने लगते हैं। तभी सूर्यकुमार यादव कहते हैं कि पार्टी तो सभी ने की थी लेकिन ज्यादा पार्टी चहल ने की थी। पूरे होटल में घूमा था।

youtube-cover
Ad

टीम इंडिया का नौटंकी खिलाड़ी

शो के दौरान सभी क्रिकेटर्स से मजेदार सवाल पूछे गए। उसी दौरान शो की जज अर्चना पूरन सिंह पूछती हैं कि टीम इंडिया का नौटंकी खिलाड़ी कौन है। इस पर सभी कहते हैं कि सबसे नौटंकी खिलाड़ी तो कुलदीप यादव हैं। उसके बहुत ड्रामे होते हैं। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हसंने लगते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications