'नबी की शान में गुस्ताखी...' भाजपा नेता नाजिया इलाही पर भड़कीं टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की पत्नी, मचा बवाल

Sneha
Shivam Dube Wife Appeals To Muslims For Action Against BJP
शिवम दुबे और उनकी पत्नी अंजुम खान (Photo Credit: instagram/dubeshivam)

Shivam Dube Wife Appeals To Muslims For Action Against BJP: भाजपा नेता नाजिया इलाही इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। नाजिया इलाही खान बीजेपी की अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य हैं। नाजिया ने हाल ही में एक मीडिया चैनल से उस विवाद के बारे में बात कर रही थीं, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने होटल मालिकों को हुक्म दिया था कि वह अपने होटल पर मालिक के नाम की नेम प्लेट लगाएं। इस दौरान उन्होंने प्रोफेट मोहम्मद के खिलाफ बयानबाजी की थी। इस मुद्दे पर टीम इंडिया के एक क्रिकेटर की पत्नी नाजिया से भिड़ गई हैं।

Ad

नाजिया इलाही पर भड़कीं इस खिलाड़ी की पत्नी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान के एक सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल मच गई है। अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नाजिया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। अंजुम खान ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर अगर आपको गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है। अगर आपका ईमान जिंदा है तो मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan'

उन्होंने आगे लिखा, 'सभी साथियों से गुज़ारिश है कि अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका नबी के खिलाफ भी बेहूदा बातें कर रही है।' हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर अंजुम ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। कई ऑनलाइन यूजर्स ने उनके इस पोस्ट की निंदा की है।

Ad

नाजिया इलाही खान ने भी दिया जवाब

नाजिया इलाही ने उनके इस पोस्ट का जवाब भी दिया है और वीडियो शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर वीडियो के साथ लिखा, 'मैडम आपने एक हिंदू से शादी की है। इस्लाम के हिसाब से अब आप मुसलमान नहीं हैं। इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है, ये बात मैं संवैधानिक अदालत, शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी। पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट क्या वो अब उसको साबित करना होगा, नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत तब पता चलेगी जब तुम्हारी बीवी कोर्ट आ कर जवाब देगी।'

कौन हैं शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान?

आपको बता दें कि शिवम दुबे ने साल 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी रचाई थी। शिवम जहां हिंदू धर्म से आते हैं, तो अंजुम खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं। इसी वजह से शिवम और अंजुम ने दोनों धर्मों के रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था। अंजुम खान उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में किया है। अंजुम खान एक मॉडल भी रही हैं जो कई हिंदी सीरियल और म्यूजिक एलबम में काम कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अंजुम खान काफी एक्टिव रहती हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications