Shoaib Akhtar affair with actress Meera: क्रिकेटर्स और अभिनेत्रियों के अफेयर हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं। चाहे वह भारतीय क्रिकेटर हों या फिर विदेशी। कुछ प्रेम कहानियों को शादी जैसे रिश्ते का नाम मिला तो कुछ सिर्फ सुर्खियों में ही सिमट कर रह गईं। वहीं आज भी क्रिकेटर्स के सालों बीते अफेयर सुर्खियों में रहते हैं। इसी कड़ी में आपको पूर्व पाकिस्तानी तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर और वहीं की अभिनेत्री मीरा के अफेयर के बारे में बताएंगे।यह अफेयर प्रेम कहानियों में कम, विवादों की लिस्ट में ज्यादा शामिल रहा। शोएब अख्तर और मीरा का लगभग एक साल तक अफेयर चला था और वह अपने संबंध को लेकर गंभीर थीं लेकिन शोएब ने कभी भी उनकी भावनाओं की कद्र नहीं की। शोएब ने मीरा के साथ अपने संबध को कभी स्वीकार भी नहीं किया। चलिए आपको शोएब अख्तर और मीरा के अफेयर के कुछ खास किस्सों के बारे में बताते हैं।शोएब और मीरा के रिश्ते का अनसुना सच मीरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका और शोएब का रिश्ता लगभग एक साथ तक चला था। मीरा इस रिश्ते में काफी गंभीर थीं लेकिन शोएब इस रिश्ते में गंभीर होने के बजाय मीरा की इज्जत तक नहीं करते थे। मीरा बताती हैं कि शोएब ने एक ही दिन मुझे और रिश्ते की मेरी एक बहन को प्रपोज कर दिया जिससे मेरा दिल टूट गया था और मैंने उनके साथ अपने सभी संबंध तोड़ लिए थे। एक बार शोएब ने एक टीवी स्टेशन पर लोगों के सामने ही उनके गाल पर तमाचा भी मार दिया था। View this post on Instagram Instagram Postशोएब ने मीरा के सब आरोपों को गलत बतायाहालांकि शोएब इन सब आरोपों को गलत बताते हैं। शोएब से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनका और मीरा का क्या रिश्ता था तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मीरा किस बारे में बात कर रही हैं। मेरा तो उनके साथ कभी अफेयर ही नहीं था। शोएब कहते हैं कि दरअसल समस्या यह है कि यदि कोई जाना माना क्रिकेटर किसी लड़की को देखकर मुस्कुरा भी दे तो उसे लगता है कि वह उसे चाहने लगा है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मैं मीरा से मिला तक नहीं, प्यार-मोहब्बत तो दूर की बात है। शोएब और मीरा का रिश्ता उस समय काफी सुर्खियों में रहा था।