CWC 2023 : इशान किशन पर भड़के शोएब अख्तर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शॉट खेलकर हुए थे आउट

India Cricket WCup
इशान किशन का वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू निराशाजनक रहा

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर इशान किशन (Ishan Kishan) को बीमार शुभमन गिल (Shubman Gill) के स्थान पर मौका मिला। इशान मौके का फायदा नहीं उठा पाए और भारतीय पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्लिप में कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे। इस तरह वह गोल्डन डक पर आउट हुए। उनके खराब शॉट खेलकर आउट होने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इशान को अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल खेलने के बजाय स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी चाहिए।

Ad

रोहित शर्मा के नियमित ओपनिंग जोड़ीदार शुभमन गिल डेंगू की वजह से मुकाबला नहीं खेल पाए और उनके स्थान पर इशान किशन को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। भारतीय पारी की चौथी और अपनी पहली ही गेंद पर किशन ने स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर तेजी से शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद किनारा लेकर स्लिप में चली गई, जहाँ कैमरन ग्रीन ने कोई गलती नहीं की और कैच लपक लिया।

इशान किशन को धैर्य दिखाने की जरूरत है - शोएब अख्तर

पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज के मुताबिक, युवा बल्लेबाज को अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा समय लेना होगा और स्थिति के अनुरूप ही आक्रामक खेल दिखाना होगा। अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा,

इशान किशन को धैर्य रखना चाहिए और स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है। मुझे पता है कि युवाओं में आक्रामकता और उत्साह है और वह दबदबा बनाते हुए अपने आगमन को जाहिर करना चाहते हैं लेकिन उन्हें धैर्य दिखाने की जरूरत है।

गौरतलब हो कि खराब प्रदर्शन के बावजूद, इशान किशन को अगले मैच में भी मौका मिल सकता है, जो कि 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाना है। गिल के ठीक होने को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है और अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं, तो टीम इंडिया को एक बार से फिर से इशान को ही मौका देना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications