पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप कब जीता था? इस सवाल का जवाब भी नहीं दे पाई शोएब अख्तर की मेहमान, देखें वायरल वीडियो 

शोएब अख्तर का ये शो 17 फरवरी से शुरू होगा
शोएब अख्तर का ये शो 17 फरवरी से शुरू होगा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने नए शो की शुरुआत की है। अख्तर पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफिलिक्स पर अपना नया शो ‘द शोएब अख्तर शो’ ला रहे हैं जो कि 17 फरवरी से शुरू होगा। इस शो के पहले एपिसोड के ऑनएयर होने से पहले ही इसके टीजर ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है।

Ad

दरअसल, अख्तर के शो की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान की फेमस टीवी एंकर निदा यासिर की गलती की वजह से उनका काफी मजाक उड़ रहा है। बता दें कि शो के पहले एपिसोड में एंकर निदा यासिर और शाइस्ता लोधी बतौर मेहमान शामिल होंगी। इस दौरान शो के होस्ट रावलपिंडी एक्सप्रेस इन दोनों मेहमानों से ब्रेन टीजर गेम खेलते हैं और वह अख्तर के पहले ही सवाल का जवाब नहीं दे पाती हैं।

Ad

अख्तर ने निदा से जो सवाल पूछा था उसी में उसका जवाब भी था। इसके बावजूद निदा इसे समझ नहीं पाती हैं। अख्तर निदा से पूछते हैं कि, पाकिस्तान ने 1992 में वर्ल्ड कप कब जीता था? निदा इस सवाल पर कुछ समय सोचने के बाद, जवाब में 2006 बताती हैं। इसके बाद, वह शाइस्ता से इस सवाल का जवाब पूछती हैं जिससे सही जवाब उन्हें पता लग जाता है। हालाँकि, अख्तर निदा को ऐसा करने के लिए बार-बार मना करते नजर आते हैं।

इसके तुरंत बाद, शोएब अपना सवाल बदल देते हैं और पूछते हैं कि,2009 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप कब जीता था। इस पर निदा कहती हैं 1992 में, जबकि अख्तर ने सवाल बदल दिया था। शाइस्ता, निदा से कहती हैं कि पहले सवाल तो सुन लो ठीक से। जिसके बाद वह कहती हैं कि मैंने, अख्तर के पहले सवाल का जवाब दिया है। वायरल हो रहे इस टीजर को कई लोग स्क्रिप्टेड भी बता रह हैं। हालाँकि, इसके पीछे की असली सच्चाई का पता एपिसोड के ऑनएयर होने के बाद ही चलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications