Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर का बड़ा बयान, पाकिस्तान को दिया जीत का गुरुमंत्र

पाकिस्तान की टीम पर बोले शोएब अख्तर (Photo Credit_Getty)
पाकिस्तान की टीम पर बोले शोएब अख्तर (Photo Credit_Getty)

Shoaib Akhtar Special Advice to Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। दुबई में रविवार को होने जा रहे इस मैच में एक कांटे के मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को खास सलाह दी है।

Ad

भारत और पाकिस्तान के बीच इस सबसे बड़ी जंग से पहले पाकिस्तान के पूर्व तूफानी तेज गेंदबाज ने अपने देश की टीम को खास सुझाव दिया है। अख्तर का मानना है कि इस मैच में टॉस जीतकर अच्छा स्कोर बनाकर गेंदबाजों को अपना काम करने का मौका दिया जाना चाहिए। साथ ही अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कहा कि वो इस मैच में खुद के लिए ना खेलें और टीम हित के बारे में ध्यान दें।

Ad

शोएब अख्तर की भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान को खास सलाह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

"पाकिस्तान-हिंदुस्तान मैच बड़ा दिन है और जैसा कि आप जानते हैं कि हम पहला मैच हार चुके हैं और भारत के साथ दूसरा मैच हैं, तीसरे मैच में वॉश आउट का खतरा है। पाकिस्तान के सामने समस्या ज्यादा है, लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास सबसे अच्छा विकल्प है कि वह टॉस जीतकर अच्छे रन बनाए और 300 रन तक पहुंचने की कोशिश करें अगर वे ऐसा करते हैं तो यह शानदार होगा और फिर बॉलिंग अटैक के साथ अटैक करें। पाकिस्तान के पास मैच जीतने की ताकत है। पाकिस्तान को जाकर अपना इरादा दिखाना चाहिए और जीतने के लिए खेलने की कोशिश करनी चाहिए। हमें पॉजिटिव अप्रोच के साथ आक्रामक खेलना होगा।"

इसके बाद शोएब अख्तर ने आगे कहा ,

"कृपया अपने लिए नहीं खेलें। अपने लिए खेलने से कोई फायदा नहीं है। दुनिया आपको याद नहीं रखती और ना दुनिया आपका आनंद लेती है ना आपकी कद्र करती है जब आप अपने लिए खेलते हैं। ऐसे समय में, रिटायरमेंट के बाद आपकी विरासत कायम नहीं रहती। इसलिए, खेलने की कोशिश करो और जीतने की कोशिश करो, आक्रामक रहो।"

भारत मजबूत टीम, उसे हल्के में ना लें- अख्तर

अख्तर ने इसके बाद टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा,

"भारत के लिए देखिए, भारत के पास बहुत बड़ी टीम है इसमें कोई शक नहीं है। उनके पास बैटिंग ऑलराउंडर, बॉलिंग ऑलराउंडर, स्पिन ऑलराउंडर हैं और साथ ही, आप यह भी जानते हैं कि वे इस फॉर्मेट को बहुत अच्छी तरह समझते हैं और अगर भारत अपने टैलेंट का प्रदर्शन नहीं करता है तो यह बहुत निराशाजनक होगा, लेकिन फिर भी यह इस ICC ट्रॉफी में सबसे मजबूत टीम है। इसलिए यह मुश्किल लग रहा है, लेकिन मैं आपके साथ हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई दबाव न लें। कोई समस्या नहीं है। यह एक बहुत बड़ी टीम है। यह बहुत मुश्किल टीम है। आप भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। वे इस मामले में सबसे मजबूत टीम है। बुमराह भी नहीं हैं, आप वहां जाकर जीतने की कोशिश करें और खुद पर विश्वास रखें, आप जानते हैं कि आप यह कर सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications