वर्ल्ड कप 2019: भारत के खिलाफ हार के बाद शोएब अख्तर ने की सरफराज अहमद की आलोचना

Neeraj
सरफराज अहमद
सरफराज अहमद

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की हार से काफी निराश और दुखी हैं। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की इस हार के बाद कहा कि फैंस को औसत पाकिस्तानी प्लेयर्स से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए।

Ad

गौरतलब है कि रविवार को हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए डकवर्थ लुइस नियम से पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया। भारत द्वारा पहले बैटिंग करते हुए बनाए गए 336/5 के जवाब में पाकिस्तानी टीम बारिश के बीच 6 विकेट खोककर 212 रन ही बना पाई। बारिश के दखल के चलते पाकिस्तान को 40 ओवर्स में 302 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला था।

मैच के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब ने कहा, 'पाकिस्तान ने इस मैच में साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत द्वारा की गई गलतियों को दोहराया और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा।'

यह भी पढ़ें: 4 यादगार पल जो वर्ल्ड कप में हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान देखने को मिले हैं

हार से भड़के शोएब ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद पर जमकर भड़ास निकाली। शोएब ने सरफराज को 'दिमागहीन कप्तान' करार दिया।

शोएब ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सरफराज कैसे इतना दिमागहीन हो सकता है। वह कैसे इस बात को भूल सकता है कि हम लक्ष्य का पीछा करने में अच्छे नहीं हैं। हमारी मजबूती, जोकि बॉलिंग है, को ध्यान में रखना जरूरी है। जब सरफराज ने टॉस जीता तभी हमने आधा मैच जीत लिया था लेकिन फिर उसने पूरी कोशिश की मैच हराने में।'

अख्तर ने आगे कहा, 'टॉस बहुत महत्वपूर्ण था और अगर पाकिस्तान 260 भी बना लेता, तो अपनी बॉलिंग के दम पर शायद वह इसे डिफेंड कर सकते थे। इसलिए मैं सोचता हूं कि यह दिमागहीन कप्तानी थी। यह पाकिस्तानी टीम के कप्तान द्वारा बेहद दुखी और निराश करने वाली परफॉर्मेंस है। मैं उसमें इमरान खान की छवि देखना चाहता था लेकिन इसके लिए अब काफी देर हो चुकी है।'

पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सभी मुकाबलों को जीतना जरूरी होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications