पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंड़ी एक्सप्रेस ने नाम से मशूहर शोएब अख्तर अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। शोएब अख्तर की गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज टिक नहीं पाते थे। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मफ कैफ के बेटे कबीर कैफ को ऐसा नहीं लगता और उन्हें लगता है कि शोएब अख्तर की तेज गेंदों पर रन बनाना आसान है क्योंकि उनकी गेंदबाजी में रफ्तार है।टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ट फील्डर में से एक मोहम्मद कैफ के बेटे कबीर का एक वीडियो शेयर करते हुए कैफ ने लिखा,'धन्यवाद, आखिरकार कबीर को भारत-पाकिस्तान का ऐतिहासिक मैच देखने को मिल गया, लेकिन जूनियर अपने पापा से ज्यादा प्रभावित नहीं है। उसे लगता है कि शोएब अख्तर की गेंद पर हिट करना आसान रहा होगा क्योंकि उनकी गेंदबाजी में रफ्तार है। आज के बच्चे !ये भी पढ़े- Hindi Cricket News - आशीष नेहरा ने आईपीएल होने की उम्मीद जताई, युवराज सिंह को लेकर भी दिया बयानToh phir @MohammadKaif match ho jaaye Kabir aur Mikael Ali Akhtar ka? 😊He'll get his answers about Pace. Haha Give him my love. https://t.co/cW9NTQAUe0— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 7, 2020वहीं पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने भी कैफ को उत्तर देने में जरा भी देर नहीं लगाई और उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कैफ के बेटे के लिए जवाब दिया। शोएब अख्तर ने लिखा,'तो फिर मोहम्मद कैफ मैच हो जाए कबीर और मिकाइल अली अख्तर का? उसे गेंदबाजी की रफ्तार को लेकर सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। हाहा उसे मेरा प्यार देना।'बता दें, कोरोना वायरस के कारण इन दिनों क्रिकेट पूरी तरह से बंद हैं, ऐसे में फैंस के लिए इन दिनों टीवी पर पुराने मैच दिखाए जा रहे है। इसी दौरान टीवी पर जब साल 2003 का भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दिखाया जा रहा था, उसी दौरान कैफ और उनके बेटे की यब बातचीत हुई है। साल 2003 के विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में अख्तर ने एक मात्र विकेट हासिल किया था।