पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी बन रही बायोपिक 'रावलपिंडी एक्सप्रेस रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स' से अलग हो गए हैं। पिछले वर्ष जुलाई में अख्तर ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ करते हुए फैंस को जानकारी दी थी कि उनकी बायोपिक 13 नवंबर 2023 को रिलीज़ होगी।हालाँकि, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी देते हुए कहा कि, बहुत दुख के साथ मैं आप सभी को यह बता रहा हूं कि कुछ महीनों तक सोचने के बाद मैंने अपनी बायोपिक ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ से खुद को अलग कर लिया है। मैंने फिल्म के मेकर्स के साथ किये सभी करार खत्म कर लिए हैं। इसके साथ अख्तर ने मेकर्स को धमकी भी दी है कि अगर उन्होंने उनके नाम का इस्तेमाल करते हुए फिल्म बनाई तो वो उन लोगों पर केस कर देंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा,बहुत दुख के साथ मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि महीनों विचार के बाद, मैंने अपने प्रबंधन और कानूनी टीम के माध्यम से समझौते को समाप्त करके फिल्म ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ और इसके निर्माताओं से खुद को अलग करने का फैसला लिया है। निश्चित रूप से यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था और मैंने इससे जुड़े रहने की पूरी कोशिश की। लेकिन दुर्भाग्य से चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। असहमति को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने में नाकाम और लगातार कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के उल्लंघन के कारण मुझे करार बीच में रद्द करना पड़ा।Shoaib Akhtar@shoaib100mphImportant announcement.16809750Important announcement. https://t.co/P7zTnTK1C0शोएब अख्तर का अंतरराष्ट्रीय करियरगौरतबल है कि शोएब अख्तर की गिनती विश्व के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में होती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज फेंकने का रिकॉर्ड भी अख्तर के नाम दर्ज है। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अपने करियर में क्रमश: 46 टेस्ट, 163 वनडे, और 15 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 178, 247 और 19 विकेट अपने नाम किये हैं।