Shoaib Akhtar With T20 World Cup Trophy : टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इन दिनों वर्ल्ड टूर पर है। इसी कड़ी में ये ट्रॉफी इस वक्त पाकिस्तान में है। इस ट्रॉफी के साथ शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर नजर आए। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी20 मैच के दौरान शोएब अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथों में लेकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया।इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे, जिसमें 40 ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों का आयोजन होगा, फिर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे और विजेता टीमों के बीच फाइनल होगा। यूएसए में पहली बार इतने बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा और इस दौरान वहां पर सबसे ज्यादा निगाहें न्युयॉर्क के मैदान पर होंगी। इसकी वजह ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच का महा-मुकाबला इसी मैदान में होगा।शोएब अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिया पोज20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ट्रॉफी इन दिनों पाकिस्तान टूर पर है। यहां पर शोएब अख्तर इस ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आए। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर में 5वें टी20 के दौरान उन्होंने हाथ में ट्रॉफी लेकर मैदान का चक्कर लगाया।शोएब अख्तर जब मैदान में उतरे तो लोगों ने उनके नाम का नारा भी लगाया। शोएब अख्तर के मुताबिक वो इससे जोश में आ गए थे और मैदान में जाकर गेंदबाजी करना चाहते थे।आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में पांचवां टी20 मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं पूरी सीरीज के दौरान अफरीदी ने 8 विकेट लिए और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।