ऑस्ट्रेलिया में भारत के सीरीज जीतने की संभावना पर शोएब अख्तर का बयान

Australia v India: 3rd Test: Day 5
Australia v India: 3rd Test: Day 5

Ad

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा सकती है। शोएब अख्तर का यह भी मानना है कि भारतीय टीम अगर सीरीज जीत लेती है, तो यह इतिहास की बेहतरीन सीरीज जीत मानी जाएगी। सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के प्रदर्शन के बारे में भी शोएब अख्तर ने प्रतिक्रिया दी।

अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा कि सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चोटिल खिलाड़ियों के बाद भी जान लगाते हुए मैच ड्रॉ करवा दिया। उन्होंने कहा कि एक बार हार की तरफ जाते हुए ऋषभ पन्त ने जीत की तरफ टीम को धकेल दिया। इसके बाद फिर से हार की तरफ जाते हुए भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ करवा दिया।

शोएब अख्तर ने की पुजारा की तारीफ

भारतीय टीम के लिए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा के लिए शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने दोनों पारियों में बेहतरीन खेल दिखाया और उनके अलावा बाद में हनुमा विहारी और अश्विन ने चोट के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण का बखूबी सामना किया। अख्तर ने कहा कि यहाँ से टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल कर सकती है। अख्तर ने कहा कि विहारी और अश्विन ने गेंदों को शरीर पर खाया लेकिन विकेट नहीं गंवाया और मैच बचा लिया।

Australia v India: 3rd Test: Day 5
Australia v India: 3rd Test: Day 5

इस तरह के मैच बेहद कम देखने को मिलने की बात कहते हुए अख्तर ने कहा कि एडिलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने अब तक काफी शानदार वापसी की है और बेंच स्ट्रेंथ से आने वाले हर खिलाड़ी ने अपना प्रदर्शन किया है। अख्तर को लगता है कि इस सीरीज में जीतने पर यह काफी ऐतिहासिक मानी जाएगी।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications