एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक तेज बाउंसर गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की गर्दन पर जाकर लग गई। जिसके बाद स्टीव स्मिथ पिच पर ही नीचे गिर पड़े। वहीं जोफ्रा आर्चर ने इस दौरान स्टीव स्मिथ के साथ जैसा व्यवहार किया, उसे लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी आलोचना की है।दरअसल जब वह बाउंसर गेंद स्टीव स्मिथ को जाकर लगी और वह नीचे गिरे, इसके बावजूद भी इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उनका हाल पूछने के लिए उनके पास नहीं गए। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी जमकर आलोचना की है। बताते चलें कि दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन लॉर्ड्स के मैदान पर दो बार आर्चर की गेंद स्मिथ को लगी थी।Bouncers are a part & parcel of the game but whenever a bowler hits a batsman on the head and he falls, courtesy requires that the bowler must go & check on him. It was not nice of Archer to just walk away while Smith was in pain. I was always the first one to run to the batsman.— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 18, 2019वहीं जोफ्रा आर्चर के स्टीव स्मिथ के प्रति इस व्यवहार पर शोएब अख्तर ने रविवार को ट्वीट कर कहा “बाउंसर खेल का हिस्सा है लेकिन जब भी गेंद बल्लेबाज के सिर पर लगती है और वह नीचे गिर जाता है, तो यह शिष्टाचार होता है कि गेंदबाज उसके पास जाकर उसका हालचाल पूछे।’ स्टीव स्मिथ के गर्दन पर जो गेंद लगी थी, जोफ्रा आर्चर ने उस गेंद को 92.4 मील प्रतिघंटा यानी 148 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंका था।यह भी पढ़ें : WIA vs IND : पहली बार नई टेस्ट जर्सी के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम, देखें वीडियोगेंद लगने के दौरान स्मिथ 80 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे लेकिन जैसे ही उनकी गर्दन पर गेंद लगी, तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टीम के फीजियो उन्हें उपचार देने के लिए मैदान में आ गए। हालांकि इस घटना के बाद वह वापस पवेलियन लौट गए लेकिन लगभग आधे घंटे बाद स्मिथ वापस बल्लेबाजी करने लौट आए थे। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।