इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार से नाराज हुए शोएब अख्तर, बड़ी प्रतिक्रिया दी

पाकिस्तान टीम की हार पर शोएब अख्तर ने उठाए सवाल
पाकिस्तान टीम की हार पर शोएब अख्तर ने उठाए सवाल

इंग्लैंड टीम ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में (PAK vs ENG) पाकिस्तान को हरा दिया। टीम की इस हार के बाद काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी पाकिस्तान टीम की हार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए ये मुकाबला खेला, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान पूरे मुकाबले में बचती हुई नजर आई।

Ad

पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में 74 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 268 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मैच बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।

पाकिस्तान टीम जीतने के इरादे से उतरी ही नहीं थी - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर के मुताबिक इंग्लैंड ने अपनी ही ब्रांड की क्रिकेट खेली जबकि पाकिस्तान का खेल काफी अलग नजर आया। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक चांस दिया और कहा कि आप ये टेस्ट मैच बचा लीजिए। हम टेस्ट क्रिकेट को बचाएंगे। आप टीम में अपनी जगह बचाइए हम अपने गेंदबाजों को आजमाएंगे। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान इसका फायदा नहीं उठा पाया। मानसिकता दोनों टीमों की अलग-अलग है। अगर पाकिस्तान की टीम ऐसी परिस्थिति में होती जिसमें इंग्लैंड थी तो क्या वो तब डिक्लेयर करते? वे कभी भी पारी घोषित ना करते।

शोएब अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान इस मुकाबले में जीतने के लिए उतरा ही नहीं। उनकी मानसिकता थी कि मैच को ड्रॉ कराना है। अख्तर ने आगे कहा,

ये काफी खराब पिच थी। बैटिंग के लिए ये पिच अच्छी थी लेकिन किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने चांस नहीं लिया। पाकिस्तान ने जीतने का जज्बा ही नहीं दिखाया। उन्होंने इस तरह की पिच इसलिए तैयार की ताकि ड्रॉ खेल सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications