पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और आईसीसी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि स्टोइनिस ने मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाकर सही नहीं किया। वहीं आईसीसी को चाहिए था कि वो स्टोइनिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते लेकिन उन्होंने इसे ऐसे ही जाने दिया।मार्कस स्टोइनिस ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में आउट होने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के एक्शन पर सवाल उठाए थे। मोहम्मद हसनैन ने मार्कस स्टोइनिस को कैच आउट करा दिया। इसके बाद स्टोइनिस ने पवेलियन जाते वक्त ऐसा इशारा किया कि जैसे हसनैन चकिंग कर रहे हों। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और फैंस ने स्टोइनिस को आड़े हाथों लिया।मार्कस स्टोइनिस ने जो कुछ भी किया वो काफी शर्मनाक है - शोएब अख्तरवहीं अब इसको लेकर शोएब अख्तर की भी बड़ी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी। शोएब अख्तर ने कहा,हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर मार्कस स्टोइनिस ने जो कुछ भी किया वो काफी शर्मनाक है। आप ऐसा करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं। निश्चित तौर पर आईसीसी इस मामले में चुप रही। अगर किसी को पहले ही इजाजत मिल चुकी है तो फिर किसी भी खिलाड़ी को सवाल उठाने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए।Shoaib Akhtar@shoaib100mphShameful gesture by @MStoinis regarding bowling action of @MHasnainPak during #TheHundred2022 . How dare you do such things?? Ofcourse @ICC stays quiet about them. No player should be allowed to do such things if someone's been cleared already.167542431Shameful gesture by @MStoinis regarding bowling action of @MHasnainPak during #TheHundred2022 . How dare you do such things?? Ofcourse @ICC stays quiet about them. No player should be allowed to do such things if someone's been cleared already. https://t.co/5idGdBqcUfआपको बता दें कि बिग बैश लीग के दौरान मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उनके एक्शन का परीक्षण किया गया और फिर उन्हें गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद हसनैन ने अपने एक्शन में सुधार किया जिसके बाद उन्हें दोबारा आईसीसी की तरफ से गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई। वो द हंड्रेड में गेंदबाजी कर रहे हैं।