पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के बड़ी संख्‍या में फैंस के जैसे ही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) को भी उठकर खुशखबरी मिली कि नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) से बाहर कर दिया।बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें बहुत कम थी। पाकिस्‍तान को अपने सुपर-12 राउंड का आखिरी मुकाबला बांग्‍लादेश के खिलाफ खेलना था और उसके टॉप-4 में पहुंचने की उम्‍मीद बेहद कम थी।नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करके दक्षिण अफ्रीका को मात दी और पाकिस्‍तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्‍ता खोल दिया। टेंबा बवुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों 13 रन की शिकस्‍त मिली।दक्षिण अफ्रीका की हार से पाकिस्‍तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्‍ता साफ हो गया। उसे बांग्‍लादेश को हराने की जरूरत थी, जिससे वह सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लेता। पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 5 विकेट से मात दी और टॉप-4 में अपनी जगह पक्‍की की।पाकिस्‍तान की जीत के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने दक्षिण अफ्रीका का मजाक उड़ाते हुए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। अख्‍तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट करके कहा, 'मैं बस अभी उठा। धन्‍यवाद दक्षिण अफ्रीका। आप लोग बड़े चोकर्स हैं क्‍योंकि आपने पाकिस्‍तान को एक और मौका दे दिया। यह बड़ा पक्ष किया। पाकिस्‍तान को बस अब जीत की जरूरत है।'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लग था कि जिंबाब्‍वे से हारने के बाद पाकिस्‍तान इस मौके का हकदार है, लेकिन बाबर आजम की टीम को जीवनदान मिला। उनकी लॉटरी लगी। मेरे ख्‍याल से बांग्‍लादेश के लोग अच्‍छे हैं, लेकिन हमें इस विश्‍व कप की जरूरत है। हमें एक बार फिर भारत से भिड़ने की जरूरत है।'Shoaib Akhtar@shoaib100mphThank you South Africa. You've lived upto the 'c' word. Worked in our benefit. Pakistan, now stay tight. Go on & win this.8577497Thank you South Africa. You've lived upto the 'c' word. Worked in our benefit. Pakistan, now stay tight. Go on & win this. https://t.co/MCl1oz6ZHCपाकिस्‍तान टीम के 5 मैचों में 6 अंक हैं और वह भारत के साथ सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई कर चुकी है। भारत ने जिंबाब्‍वे को 71 रन से मात देकर ग्रुप में शीर्ष स्‍थान हासिल किया और 10 नवंबर को वो सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड से भिड़ेगी। वहीं पाकिस्‍तान 9 नवंबर को सिडनी में न्‍यूजीलैंड से भिड़ेगा। बाबर आजम के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान ने लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।