Sana Javed and Shoaib Malik : पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी और भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा की सौतन, सना जावेद, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सना जावेद अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद सना जावेद से शादी की थी। सना जावेद, शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं। सानिया मिर्जा को तलाक देने और सना जावेद से निकाह करने के कारण शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। हालांकि, यह कपल ट्रोलर्स से प्रभावित होने की बजाय अपने खूबसूरत रिश्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। शोएब मलिक और सना जावेद एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। जनवरी के महीने में दोनों ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी, जिसकी तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में एक फैन ने दावा किया कि सना जावेद और शोएब मलिक का तलाक होने वाला है। आपको बताते हैं पूरा माजरा।सना जावेद और शोएब मलिक का होने वाला है तलाक?दरअसल, मंगलवार दोपहर सना जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सना जावेद ने अपनी एक नहीं बल्कि तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। सभी तस्वीरों में सना जावेद बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी सना जावेद की खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं। कोई उनकी पर्सनैलिटी की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी ड्रेसेस की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर सना जावेद और शोएब मलिक के तलाक का दावा किया है। फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "इनका डिवोर्स होने वाला है 100%।" हालांकि, ऐसा कपल की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है, और न ही सोशल मीडिया पर इस तरह की कोई खबर है। फिर भी फैंस मान रहे हैं कि दोनों का तलाक होने वाला है।सना जावेद की पोस्ट पर फैन ने किया खास कमेंट (photo credit: instagram/sanajaved.official)पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने शोएब मलिक से दूसरी शादी की है। सना ने 2020 में पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी। सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं और कई मशहूर टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। सना ने साल 2012 में टीवी धारावाहिक "शहर-ए-जात" से डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। रोमांटिक ड्रामा 'खानी' में लीड रोल अदा करने के बाद उन्हें असली पहचान मिली थी।