शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- "यह हमारा निजी मामला है"

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने अप्रैल 2010 में शादी की थी
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने अप्रैल 2010 में शादी की थी

पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने 2010 में शादी की थी। उस समय इनकी शादी ने दुनियाभर में खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं लेकिन पिछले कुछ समय से इस जोड़ी के बीच तलाक की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हालाँकि, इस बारे में शोएब और सानिया दोनों में किसी की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया था लेकिन अब पाक टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ये हमारा निजी मामला है।

Ad

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक मलिक ने कहा, यह हमारा निजी मामला है। इस सवाल का जवाब ना तो मैं ना ही मेरी पत्नी दे रहे हैं। इसे अकेला छोड़ दें। बता दें कि कुछ दिनों पहले इस कपल के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया था कि शोएब और सानिया जल्द तलाक ले लेंगे क्योंकि दोनों पहले ही अलग हो चुके हैं। मलिक की टीम मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक सदस्य ने भी इन दोनों के तलाक की पुष्टि की थी।

इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार टीम मेंबर ने बताया कि, हां, दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है। मैं इससे ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता लेकिन पुष्टि कर सकता हूँ कि वो दोनों अलग हो गए हैं। इस बीच कपल ने सोशल मीडिया पर कुछ रहस्यमय पोस्ट भी शेयर किये जिसने इन दोनों के अलग होने की खबरों को और भी हवा दी।

उनके तलाक की अटकलों के कुछ दिनों बाद सानिया और शोएब दोनों ने एक साथ मिलकर 'द मिर्जा मलिक शो' नामक एक चैट शो की घोषणा की। दोनों ने अपने शो की घोषणा करने के बाद रिपोर्ट्स में कहा था कि उनकी पेशेवर प्रतिबद्धताओं ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने तलाक की घोषणा करने से रोक दिया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आधिकारिक रूप से अलग होने से पहले शोएब और सानिया शो के सभी एपिसोड शूट करने के लिए एक अनुबंध में बंधे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications