Fans Troll Shoaib Malik: आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना, जहां मिनटों में कोई भी वायरल हो जाता है, वहीं सोशल मीडिया ट्रोलर्स मिनटों में किसी को भी ट्रोल कर देते हैं। ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ हुआ, शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने अपने बेटे के बारे में कुछ ऐसा लिखा कि फैंस भी सोच में पड़ गए कि कोई पिता अपने बच्चे से जुड़ी यह गलती कैसे कर सकता है। आपको विस्तार से समझाते हैं पूरा माजरा।
कैप्शन में हुई चूक की वजह से ट्रोल हुए शोएब मलिक
दरअसल मंगलवार शाम शोएब मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया था, शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शोएब मलिक अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक और बेटे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं, जहां एक तरफ शोएब मलिक अपनी मां से सिर की चम्पी करा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वीडियो में शोएब मलिक अपने लाडले संग फुटबाल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
शोएब मलिक ने वीडियो शेयर कर कैप्शन पर अंग्रेजी में लिखा Refreshing time spent with Ezhaan and my mother Geared up now for another exciting PSL season। शोएब मलिक के द्वारा शेयर किए गए कैप्शन में आप देख सकते हैं कि शोएब मलिक ने अपने बेटे के नाम की स्पेलिंग गलत लिख रखी है, इजहान के नाम की स्पेलिंग E से नहीं बल्कि i से शुरू होती है, Izhaan Mirza Malik.. शोएब मलिक की इस गलती की वजह से फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक फैन ने शोएब मलिक की गलती पर कमेंट कर लिखा कि इतनी जल्दी में कैप्शन यह इजहान है, एजहान नहीं, आप अपने बेटे की स्पेलिंग भूल गए हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि सब फेक है प्यार नहीं है। एक अन्य फैन ने तंज कसते हुए लिखा कि नाम तो सही ले लो अंकल।।

गौरतलब है कि शोएब मलिक भले ही सानिया मिर्जा से अलग हो गए हो कि लेकिन इजहान के प्रति वो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं।