Fans Troll Shoaib Malik : पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपने खेल के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि उनके खेल से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा होती है। शोएब मलिक ने भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की, सालों तक साथ रहने के बाद उन्होंने सानिया मिर्जा को छोड़कर सना जावेद से शादी कर ली। जब से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अलग- अलग हुए हैं वह फैंस के निशाने पर आ गए हैं, मौका पाते ही फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर देते हैं। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक बेटा भी है, तलाक के बाद बेटे की कस्टडी सानिया मिर्जा के पास है।हालांकि शोएब मलिक महीने में दो बार अपने बेटे से मिलने दुबई जरुर जाते हैं, और फोन पर उससे अक्सर बात करते रहते हैं। शोएब मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, कि इजहान उन्हें पापा नहीं बल्कि दोस्त कहकर बुलाता है। इसी बीच शोएब मलिक ने अपने लाडले पर प्यार जताते हुए, इजहान की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की है। लेकिन फैंस को शोएब मलिक की यह पोस्ट पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट्स और शोएब मलिक की पोस्ट।फैंस ने शोएब मलिक को जमकर किया ट्रोलशुक्रवार शाम शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक की एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। शोएब मलिक ने बेटे की तस्वीर शेयर कर कैप्शन पर लिखा कि "मेरे बेटे को पहला रोजा मुबारक हो। बाबा को तुम पर बहुत गर्व है चैंप। अल्लाह तुम्हारा रोजा कबूल करे और हमेशा तुम्हें आशीर्वाद दे।" जहां फैंस इजहान की तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं वहीं शोएब मलिक को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने पाकिस्तानी क्रिकेटर पर तंज कसते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि बाबा को इतना ही ख्याल और गर्व होता बच्चे पर तो मां को चीट ना करते। ऐसे लोगों की वजह बच्चे मां और बाप के अलग हो जाने के बाद डिप्रेशन का दर्द झेलते हैं। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि खैर बच्चा सानिया पर गया है। एक फैन ने कमेंट कर तंज करते हुए लिखा कि याद आ गई अपने बच्चे की।फैंस ने शोएब मलिक को जमकर किया ट्रोल (photo credit: instagram/realshoaibmalik)