Sana Javed got advice on social media: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सना जावेद अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद सना जावेद से शादी की थी। सना जावेद, शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं। और शोएब मलिक सना जावेद के दूसरे पति हैं, शोएब मलिक से पहले सना जावेद ने पाकिस्तानी सिंगर से शादी रचाई थी। सानिया मिर्जा को तलाक देने और सना जावेद से निकाह करने के कारण शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। शोएब मलिक और सना जावेद एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में सना जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर एक फैन ने शोएब मलिक की पत्नी को नसीहत दी है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद को सोशल मीडिया पर मिली नसीहतसना जावेद ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सना जावेद बेहद सुंदर लग रही हैं। फैंस भी उनकी खूब तारीफ करते हैं। इस पोस्ट पर सानिया मिर्जा से जुड़े भी कई कमेंट देखने को मिले। View this post on Instagram Instagram Postइसी कड़ी में एक फैन ने सना जावेद को नसीहत देते हुए पोस्ट पर कमेंट किया कि, "सना मैम, बाकी सब ठीक है, लेकिन आपकी प्रोफाइल फोटो बहुत ओल्ड है, इस बारे में भी सोचिए। आपके कई फैंस ने प्रोफाइल फोटो को न्यू लुक में देखना चाहा है।"सना जावेद की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/sanajaved.official)सना जावेद की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और कई मशहूर टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। सना ने साल 2012 में टीवी धारावाहिक "शहर-ए-जात" से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। रोमांटिक ड्रामा 'खानी' में लीड रोल अदा करने के बाद उन्हें असली पहचान मिली थी।