Fan Troll Sana Javed in funny way: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की वाइफ और भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा की सौतन, सना जावेद फैंस की नजरों में खटकती ही रहती हैं। सना जावेद को देखते ही फैंस उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपनी अदाओं और खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। लेकिन इसके बावजूद भी वह ट्रोल हो जाती हैं। सना जावेद को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 9.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।भारत में भी सना जावेद के फैंस हैं, लेकिन उनके ड्रामा शोज के। भारतीय फैंस को सना जावेद की एक्टिंग काफी पसंद आती हैं, लेकिन शोएब मलिक से शादी करने के बाद फैंस उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।। इसी बीच सना जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अलग- अलग अंदाज में किलर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। सना जावेद की पोस्ट पर पॉजीटिव कमेंट्स देखने के बाद भी एक फैन ने उन्हें ट्रोल कर दिया, आपको दिखाते हैं कमेंट्स।फैन ने मजेदार अंदाज में सना जावेद को किया ट्रोलशुक्रवार शाम सना जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पाकिस्तानी सूट में अदाएं दिखाते हुए किलर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। सना जावेद इस वीडियो में बला की खूबसूरत लग रही हैं, फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। काफी समय बाद ऐसा हुआ है कि सना जावेद की पोस्ट पर ट्रोलर्स के कमेंट्स देखने को नहीं मिले। View this post on Instagram Instagram Postइसी बात पर एक फैन ने पोस्ट पर तंज कसते हुए लिखा कि इतने पॉजीटिव कमेंट कैसे। इसके बाद फैन ने कमेंट कर लिखा कि लगता है निगेटिव कमेंट्स ऑफ किए हुए हैं।फैन ने मजेदार अंदाज में सना जावेद को किया ट्रोल (photo credit: instagram/sanajaved.official)गौरतलब है कि सना जावेद अपने नेचर की वजह से लंबे समय से ट्रोल की जा रही थीं, दरअसल उन्होंने एक लाइव शो के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सीनियर क्रिकेटर सरफराज अहमद से बदतमीजी से बात की थी, जिसकी वजह से फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। एक शो में दोनों बतौर गेस्ट पहुंचे थे।