पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया में ऐसे दावे भी किये जा रहे हैं कि ये दोनों खिलाड़ी बहुत जल्द तलाक लेकर अलग होने वाले हैं। हालाँकि, मलिक और सानिया दोनों में से किसी भी ने इस मुद्दे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसी बीच पाकिस्तानी दिग्गज ने अपनी बेगम को उनके 36वें जन्मदिन की बधाई रोमांटिक अंदाज़ में दी है। दरअसल, सानिया मिर्जा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर शोएब ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और प्यारे से सन्देश के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्विटर पर अपनी और सानिया की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। आपके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं। इस दिन का भरपूर आनंद लो।Shoaib Malik 🇵🇰@realshoaibmalikHappy Birthday to you @MirzaSania Wishing you a very healthy & happy life! Enjoy the day to the fullest...1435836519Happy Birthday to you @MirzaSania Wishing you a very healthy & happy life! Enjoy the day to the fullest... https://t.co/ZdCGnDGLOTमलिक द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर को दोनों देशों के लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर यूजर्स इस कपल को तलाक ना लेने की सलाह देते नजर आ रहे हैं और मिलकर साथ में रहने की गुजारिश कर रहे हैं।साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे शोएब-सानियागौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 12 साल पहले अप्रैल 2010 में शादी की थी। 2018 में ये दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने। हाल में बीते रविवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स ने घोषणा की कि सानिया और शोएब मलिक रियलिटी शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ में एक साथ नजर आएंगे।उर्दूफ्लिक्स द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया, 'द मिर्जा मलिक शो वेरी सून ओनली उर्दूफ्लिक्स।' View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, सानिया और शोएब ने इसे लेकर भी कोई टिप्पणी नहीं की है। सोशल मीडिया पर ऐसे भी दावे किये जा रहे हैं कि शोएब पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल आयेशा ओमर के साथ रिलेशनशिप में हैं इसी वजह से वह सानिया से अलग होना चाहते हैं।