Shikhar Dhanwan Rumoured GF Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शिखर धवन को विदेशी हसीना सोफी शाइन के साथ देखा गया था जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबर सुर्खियां में बनी हुई है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई ऐसे मौके आए जब शिखर और सोफी को एक साथ देखा गया था, जिससे फैंस के बीच चर्चा है कि शायद इन दोनों का कुछ चल रहा है।सोफी शाइन की बात करें तो वह सुंंदरता में किसी से कम नहीं हैं। फैशन और ग्लेमर के मामले में भी शाइन हर किसी को कड़ी टक्कर देती हैं। इसी बीच सोफी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपना एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने कमेंट कर शिखर धवन के बारे में इमोशनल बात कही है।फैन ने सोफी शाइन से शिखर धवन को लेकर क्या कहा?मंगलवार शाम सोफी शाइन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल शाइन ने इस पोस्ट में अपना खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है, वीडियो में आप देख सकते हैं की सोफी शाइन लहंगे के साथ बला की खूबसूरत लग रही हैं। लाइट कलर के लहंगे में लाइट वेट ज्वैलरी और मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। फैंस भी उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच शिखर धवन से जुड़े भी कई कमेंट देखने को मिले। एक फैन ने शिखर धवन का जिक्र करते हुए कमेंट कर लिखा कि मैडम मुझे नहीं पता कि आप वही सुंदर लड़की हैं जिसके बारे में सर बात कर रहे थे, लेकिन अगर आप वही हैं तो कृपया मेरी इच्छा है कि आप और शिखर सर प्यार और खुशी से एक साथ रहें। आप उनका ख्याल रखना, वह अंदर से बहुत टूटे हुए हैं। आप उन्हें खूब सारा प्यार, खुशी और समर्थन दें और, शिखर सर भी आपसे बहुत प्यार करते हैं।फैन कमेंट (photo credit: instagram/sophieshine93)दरअसल, शिखर धवन हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने इशारों- इशारों में कहा था कि मेरी गर्लफ्रेंड बहुत सुंदर है, जिसके चलते फैन ने यह कमेंट किया।