Cricket Record: गेंद के हिसाब से टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे छोटी पारियों पर एक नज़र

गेंद के हिसाब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे छोटी पारियां
गेंद के हिसाब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे छोटी पारियां

क्रिकेट में जब कभी भी आकड़ों की बात होती है, तो हमेशा एक सामान्य क्रिकेट प्रेमी के दिमाग में यह सवाल आता है कि किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए और टीम का टोटल स्कोर क्या रहा l हम सभी हमेशा बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए अधिकतम रन और टीम द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर की बात करते हैं l लेकिन एक तरफ जहां हम क्रिकेट की उन पारियों को देखते हैं जिनमें किसी भी टीम द्वारा अधिक से अधिक स्कोर बनाए गए हैं l तो वहीँ दूसरी तरफ कभी-कभी क्रिकेट में गेंदबाजों के द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन से किसी भी टीम को कम स्कोर पर ऑल आउट होते हुए भी देख सकते हैं l

Ad

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी टी20, वन डे और टेस्ट मैचों की ऐसी कई पारियां हैं जिनमें गेंदबाजों ने अपने जानदार प्रदर्शन से सामने वाली टीम तो बड़े सस्ते में समेट दिया हो l

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं

आइये जानते हैं टेस्ट, वन डे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंद के हिसाब से खेली गई सबसे छोटी पारियों के बारे में:

टेस्ट मैचों का न्यूनतम स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका- 30 रन (75 गेंद)

दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका

टेस्ट मैचों की गेंद के हिसाब से सबसे छोटी पारी का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है l 14 जून 1924 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गएटेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी मात्र 30 रनों पर सिमट गई थी l इस पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 75 गेंद अर्थात 12.3 ओवर तक ही बल्लेबाजी क्रीज पर टिक पाई थी l हालांकि दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुछ हद तक संघर्ष करते हुए 390 रन बनाए थे l अंत में इंग्लैंड ने इस मैच को एक पारी और 18 रन से जीता था l इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्थर गिलिगन ने दोनों पारियों में 5 विकेट लिए थे l

Ad

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

वनडे क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर:

ज़िम्बाब्वे
ज़िम्बाब्वे

ज़िम्बाब्वे- 54 रन (83 गेंद)

Ad

वनडे क्रिकेट सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे की टीम (35 vs श्रीलंका) के नाम दर्ज है और साथ ही वनडे में गेंद के हिसाब से सबसे छोटी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है l 26 फरवरी 2017 को ज़िम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान के विरुद्ध ज़िम्बाब्वे की टीम महज 54 रनों पर ऑल आउट हो गई थी l ज़िम्बाब्वे की यह पारी 3.90 के रन रेट के साथ मात्र 83 गेंद यानी 13.5 ओवर तक ही चल पाई थी l

टी20 इंटरनेशल का न्यूनतम स्कोर:

Enter caption
तुर्की

तुर्की - 21 रन (51 गेंद)

टी20 इंटरनेशल में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड जानी मानी टीम के नाम न होकर आईसीसी की एसोसिएट टीम तुर्की के नाम है l इसी साल (2019) 30 अगस्त को तुर्की और चेक रिपब्लिक के बीच खेले गए 872वें टी20 इंटरनेशल मुकाबले में तुर्की की टीम महज 21 रन ही बना सकी थी l गेंदों के हिसाब से तुर्की सिर्फ 51 गेंद मतलब 8.3 ओवर ही बैटिंग कर पाया था और इसी वजह से गेंद के हिसाब से भी यह सबसे छोटी पारी रही l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications