Shreyas Iyer wishes to take part in Duleep Trophy: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आगामी दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेलने के लिए अपनी उपलब्धता जताई है। 28 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए जोनल सेलेक्शन शुक्रवार दोपहर मुंबई में होगा।अय्यर के अलावा, मुंबई के मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि की है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित कर दिया है।डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी के इच्छुक हैं अय्यरद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि श्रेयस अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा,“श्रेयस अय्यर ने हमें सूचित किया है कि वह दिलीप ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध हैं। सरफराज खान, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।”बता दें कि अय्यर ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। इसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। IPL 2025 में दिखाया था जलवा हाल ही में अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अय्यर को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। चयनकर्ताओं ने डोमेस्टिक क्रिकेट में हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को प्राथमिकता दी थी।हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सेलेक्शन कमिटी उन खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी के लिए चुनेगी या नहीं, जो इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।। 2025–26 का डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन दिलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होगा और सीनियर महिला इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी (3 अप्रैल 2026) के साथ समाप्त होगा। रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी, जिसमें पहला चरण 19 नवंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण (एलीट ग्रुप) 22 जनवरी 2026 से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।