दिग्गज भारतीय बल्लेबाज हुआ फिट, दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकता है मौका 

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी फिटनेस के कारण नागपुर टेस्ट (IND vs AUS) से चूकने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ जायेंगे। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से अय्यर के फिट होने की जानकारी साझा की। चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा, जो 17 फरवरी से शुरू होगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।

Ad

अय्यर पीठ की चोट के कारण करीब एक महीने के लिए टीम से बाहर हैं जिसके कारण वह हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए भी टीम में जगह मिली थी लेकिन नागपुर टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाए और मुकाबले से बाहर हो गए थे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला था, जो महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।

बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज में बताया,

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। श्रेयस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मास्टरकार्ड ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दूसरे टेस्ट से पहले नई दिल्ली में टीम से जुड़ेंगे।

श्रेयस अय्यर ने खुद को मिले मौकों को टेस्ट फॉर्मेट में अच्छी तरह से भुनाया है और उनके फिट होने से सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अय्यर ने अपने डेब्यू के बाद से टेस्ट में काफी अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने अभी तक सात टेस्ट में 56.72 की औसत से 624 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications