टेस्ट टीम से कटा पत्ता, भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर हुआ फेल; लंबे समय के लिए होगी छुट्टी?

Australia Tour of India Training Session - Source: Getty
श्रेयस अय्यर एक बार फिर फ्लॉप हो गए हैं

Shreyas Iyer Flop Performance In Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के मैच स्टार्ट हो गए हैं। इंडिया ए और इंडिया डी के बीच अनंतपुर में टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इंडिया ए की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 290 रन बनाए। हालांकि जवाब में इंडिया डी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने मात्र 6 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। वहीं इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर फ्लॉप रहे। वो इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

Ad

इंडिया डी ने टॉस जीता और इंडिया ए को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कप्तान मयंक अग्रवाल सिर्फ 7 रन ही बना सके और तिलक वर्मा भी 10 ही रन बना पाए। रियान पराग ने 37 रनों की पारी खेली। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शम्स मुलानी ने बनाए। उन्होंने 187 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली। तनुष कोटियान ने भी निचले क्रम में 53 रनों का योगदान दिया। इसी वजह से टीम 290 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। हर्षित राणा ने 4 विकेट चटकाए।

श्रेयस अय्यर 7 गेंद पर बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

जवाब में इंडिया डी की टीम ने 6 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए। कप्तान श्रेयस अय्यर का खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा। उन्होंने 7 गेंद का सामना किया लेकिन एक भी रन बनाए बगैर पवेलियन लौट गए। खलील अहमद ने उन्हें अपना शिकार बनाया। श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो उनका हालिया परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। उन्हें इसी वजह से बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी। दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में अय्यर कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी वजह से उन्हें आगामी टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया था।

अब श्रेयस अय्यर के परफॉर्मेंस को देखते हुए लगता है कि उनकी लंबे समय के लिए टीम से छुट्टी हो सकती है। वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी इतनी आसान नहीं होगी। दूसरे खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications