श्रेयस अय्यर की सालों पुरानी समस्या बरकरार, बांग्लादेश सीरीज से पहले खुली पोल

shreyas iyer poor form continues against short ball gets out on 22 in buchi babu tournament
शॉर्ट बॉल के खिलाफ श्रेयस अय्यर का खराब प्रदर्शन जारी (Photo Credit: X/@_Bruce__007)

Shreyas Iyer Gets Out on Short Ball: भारत की टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के लिहाज से बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेल रहे श्रेयस अय्यर एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में श्रेयस के आउट होते ही आलोचकों ने उन पर निशाना साधा है। शॉर्ट बल्ले के खिलाफ अय्यर की कमजोरी जगजाहिर है और यह समस्या कई सालों से है। इसी का फायदा विपक्षी गेंदबाज ने उठाया और उन्हें आउट किया। अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मद्देनजर श्रेयस को लेकर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Ad

बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के खिलाफ खेलते हुए श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इस दौरान श्रेयस जहां पहली पारी में महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ 22 रन ही बना सके। दूसरी पारी में श्रेयस अच्युत सीवी की शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलते हुए साई किशोर को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने की क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा में है। फैंस का मानना है कि लंबे समय तक भारत के लिए क्रिकेट खेलने के बावजूद श्रेयस भारतीय पिचों पर भी शॉर्ट बॉल नहीं खेल पा रहे हैं।

Ad

लंबे समय के बाद भी श्रेयस अय्यर नहीं दूर कर पाए समस्या

भारतीय टीम ने बीते 2023-24 में 26 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इस दौरान भी श्रेयस अय्यर को शॉर्ट गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया था। इसका फायदा दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने उठाया था। बता दें कि श्रेयस ने इस सीरीज के दोनों मुकाबले खेलते हुए 13.67 की औसत से महज 41 रन बनाए थे।

इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शॉर्ट बॉल पर आउट होने के बाद श्रेयस को दूसरे मैच की शुरुआत से पहले तत्कालीन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। इस दौरान वह करीब 150 किलोमीटर की गति से आती शॉर्ट गेंदों को खेलने का अभ्यास करते नजर आए थे। हालांकि, लगातार अभ्यास के बावजूद भी श्रेयस को शॉर्ट बॉल खेलते हुए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसका हालिया उदाहरण बुची बाबू टूर्नामेंट में देखने को मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications