सूर्यकुमार यादव की वापसी से पहले श्रेयस अय्यर को परफॉर्म करके दिखाना होगा, पूर्व ओपनर का बयान

India v South Africa - 1st T20
India v South Africa - 1st T20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव के टीम में आने से पहले श्रेयस अय्यर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उनके मुताबिक विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के आने के बाद श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह गंवानी पड़ सकती है। इसलिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करके खुद को रेस में बनाए रखना चाहिए।

Ad

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर को लेकर वसीम जाफर ने प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से हमेशा उम्मीदें ज्यादा होती हैं लेकिन अय्यर को पेसर्स के सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपनी इस कमजोरी को जल्द से जल्द दूर करना होगा।

श्रेयस अय्यर को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा - वसीम जाफर

अय्यर अभी तक साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में तीन मैचों में केवल 90 रन ही बना पाए हैं। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन तेज गेंदबाजों के सामने उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वसीम जाफर ने कहा,

श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आपको हमेशा अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से उम्मीदें होती हैं, क्योंकि उन्हें ज्यादा ओवर्स खेलने का मौका मिलता है। पिछले मैच में काफी अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी और इसी वजह से अय्यर ने ज्यादा शॉट्स खेलने की कोशिश की थी ताकि वो उस मोमेंटम को बरकरार रख सकें। लेकिन अय्यर को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है जहां पर बाउंस मिलेगा। इसीलिए जब विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव वापसी करेंगे तो फिर उनको टीम से बाहर किया जा सकता है। इसीलिए उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications