IND vs NZ: श्रेयस अय्यर शतक के करीब हुए आउट, पुरानी कमजोरी फिर हुई उजागर; भारत को भुगतना पड़ेगा खामियाजा?

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Shreyas Iyer out on short ball IND vs NZ: दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में टक्कर हो रही है। इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट जैसे धाकड़ बल्लेबाज आउट हो गए। ऐसे में नंबर 4 पर आए श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और अपने वनडे करियर की 22वीं फिफ्टी जड़ी।

Ad

अर्धशतक के बाद श्रेयस ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और इसी में अपना विकेट गंवा बैठे। वह एक बार फिर शॉर्ट गेंद का शिकार बने और और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 79 के निजी स्कोर अपना विकेट गंवा दिया। श्रेयस का विकेट गिरने से भारत को झटका लग सकता है, क्योंकि वह सेट बल्लेबाज थे और आखिरी के ओवरों में काफी अहम साबित होते।

मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर ने खेली अच्छी पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरूआती सात ओवरों के अंदर ही 30 के स्कोर तक अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। यहां से पारी को संभालने की दरकार थी। श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर इस काम को बखूबी अंजाम दिया। श्रेयस ने आउट होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और स्कोर को 100 के पार पहुंचाते हुए चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। अपनी पारी में श्रेयस ने 98 गेंदों का सामना किया और इस दौरान चार चौके-दो छक्के भी जड़े।

Ad

श्रेयस शॉर्ट गेंद पर फिर हुए आउट, भारत को लग सकता है झटका

श्रेयस अय्यर ने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो अब तक उनके वनडे करियर का सबसे धीमा रहा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने रनों की गति में इजाफा का प्रयास किया और कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन एक बार फिर वह शॉर्ट गेंद के चक्कर में फंस गए और पुल शॉट में अपना विकेट गंवा बैठे। अय्यर को विलियम ओ'रूर्के ने अपना शिकार बनाया और उनकी गेंद पर विल यंग ने कैच लपका। 37वें ओवर में श्रेयस 172 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए, उस समय भारत को उनकी कुछ और ओवरों तक जरूरत थी। निश्चित रूप से उनके जैसे सेट बल्लेबाज का आखिरी ओवरों से पहले ही आउट होने के कारण टीम इंडिया के स्कोर पर फर्क पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications