कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने वायरस को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर अपने घरों में रहकर अपने समय का उपयोग कर रहे हैं और तरह तरह की वीडियो बना रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर अपने कुत्ते के साथ अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।लॉकडाउन के बीच कई क्रिकेटर तरह तरह की वीडियो बना रहे हैं जिससे वो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से भी जुड़े हुए हैं। इन वीडियो से फैंस का एंटरटेनमेंट भी हो रहा है। इसी कड़ी में श्रेयस अय्यर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने कुत्ते बैटी को कैच की प्रैक्टिस करवाते नजर आ रहे हैं। देखें वीडियोये भी पढ़ें:विराट कोहली ने भी कोरोनावायरस के लिए दान देने का किया ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी View this post on Instagram Betty wanted to have a go too after watching @kane_s_w’s beautiful dog Sandy nail that catch. Took Betty a while but she got her first catch and immediately ran to celebrate 😊😂 A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41) on Mar 30, 2020 at 7:07am PDTइस वीडियो में अय्यर एक शॉट खेलते हैं और बॉल सीधे बैटी के पास जाती है। बैटी कैच पकड़ने की कोशिश करता भी है लेकिन फिर इसमें नाकाम हो जाता है। इस वीडियो के साथ अय्यर ने कैप्शन दिया है कि केन विलियमसन के अपने कुत्ते सैंडी के साथ वीडियो देखने के बाद बैटी भी वीडियो बनाना चाहता था। उसने कुछ समय लिया अपना पहला कैच पकड़ने में लेकिन फिर तुरंत सेलिब्रेट करने चला गया।बता दें, इससे पहले केन विलियमसन ने भी इसी तरह की वीडियो बनाई थी जिसमें सैंडी कैच पकड़ने दिख रहा था। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था कि सैंडी स्लिप में है। कोई और डॉग सैंडी के साथ जॉइन करना चाहेगा। View this post on Instagram Sandy in the slips! 😀 Any other dogs out there joining Sandy? #caninecordon #daytwoisolation A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w) on Mar 27, 2020 at 2:46am PDTगौरतलब है कि बता दें कि कोरोनावायरस को देखते हुए आईपीएल 2020 स्थगित कर दिया गया है. वैसे जिस तरह से वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ गया है उसे देखते हुए ये कयास लग रहे हैं कि इस बार आईपीएल का होना मुश्किल है।