न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कही बड़ी बात

New Zealand v India - 1st ODI
श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले (NZ vs IND) में मिली हार को लेकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमने स्कोर तो अच्छा बनाया था लेकिन कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। हालांकि हम इस मैच से काफी कुछ सीखकर आगे बढ़ सकते हैं।

Ad

ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 306/7 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम ने 48वें ओवर में 309/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। टॉम लैथम को जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

श्रेयस अय्यर ने टीम की हार का बड़ा कारण बताया

श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और वह 80 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रेयस अय्यर ने टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जिस तरह की परिस्थितियों में हम थे वहां से 307 रन बनाना काफी अच्छा स्कोर था। निश्चित तौर पर कुछ चीजें हमारे लिए सही नहीं रहीं लेकिन हम इससे सीख सकते हैं। हम इस हार का एनालिसिस करेंगे और अगले मैच में नए आइडिया के साथ उतरेंगे। भारत से डायरेक्ट आकर यहां पर खेलना इतना आसान नहीं है। हर जगह पर विकेट चेंज होती रहती है। ये इस तरह की चुनौती है जिसका सामना आप करना चाहते हैं। आपको मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा और परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना होगा। केन विलियमसन और टॉम लैथम ने जबरदस्त पारियां खेलीं। उन्हें पता था कि किस समय किस गेंदबाज को टार्गेट करना है। मेरे हिसाब से उनकी पार्टनरशिप की वजह से ही मैच का रुख पूरी तरह से पलट गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications