भारत बनाम बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरु हुआ है। सीरीज का पहला मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अच्छी बल्लेबाजी की है। इसी बीच मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।दरअसल, इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन फिर जल्दी ही भारत के चार विकेट आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत टिककर की।भारत की पारी के 84वें ओवर में इबादत हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवी गेंद में इबादत ने एक गेंद फेंकी जिसे श्रेयस अय्यर बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद उनके बल्ले और शरीर के बीच से होती हुई स्टंप्स पर जा टकराई। लेकिन आश्चर्यजनक बात यह रही कि इसके बाद भी उन्हें आउट करार नहीं दिया गया।हुआ यूं कि गेंद जाकर स्टंप्स से टकराई तो लेकिन इससे बेल्स नहीं गिरी। क्रिकेट में नियम हैं कि बेल्स गिरने के बाद ही बल्लेबाज आउट माना जाएगा। ऐसे में श्रेयस अय्यर का बच जाना अच्छी किस्मत ही थी। इस वाकये का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।Nikhil 🏏@CricCrazyNIKSWhat luck! Incredible Lux Cozi for Shreyas Iyer! The ball kisses the stumps but the bails don't fall.29025What luck! Incredible Lux Cozi for Shreyas Iyer! The ball kisses the stumps but the bails don't fall. https://t.co/WPfN8nrIAAफैंस की इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ फैंस का कहना है क्रिकेट में यह होना लगभग नामुमकिन होता है और श्रेयस वाकई आज अच्छी किस्मत लेकर मैदान में उतरे हैं। तो वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि आजकल ऐसा कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है आखिर इसकी वजह क्या है।बता दें, भारत बांग्लादेश के खिलाफ एकदिसीय सीरीज 2-1 से हार चुकी है। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि भारतीय टीम इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करे और जीते।