भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि शानदार खेल के बाद भी टीम खिताब से एक कदम दूर रह गई और फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार ने भारतीय खिलाड़ियों, उनके परिवार और करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। फाइनल की हार के गम से अभी तक कोई भी पूरी तरह से उबर नहीं सका है। इसी बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय टीम के शानदार सफर और अपने भाई श्रेयस की जमकर तारीफ की।श्रेष्ठा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘प्रिय भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने कप जीता है लेकिन आप सभी ने हमारा दिल जीता है। आपने जिस तरह से इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा, सभी 10 मैच जीते। आप सभी ने अंत तक हार नहीं मानी और समान रूप से लड़ाई की जो आप सभी को विजेता बनाता है। मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। हां, मेरा दिल टूट गया है क्योंकि हम फाइनल हार गए लेकिन मैं टीम के समान रूप से प्रयास करने के लिए सभी का सम्मान करती हूं। हम पहले से अधिक मजबूत होकर वापस आएंगे।' View this post on Instagram Instagram Postवहीं श्रेष्ठा ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, ‘कोई नहीं जानता कि श्रेयस आज आप जहां हैं वहां पहुंचने के लिए आपने कितनी मेहनत की है। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे आप पर गर्व है। आप मेरे और कई सारों के लिए हमेशा प्रेरणा की एक चमकदार रौशनी के रूप में रहेंगे। बीता दिन हमारे लिए ठीक नहीं था लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम और मजबूती से वापसी करेंगे।’आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से दो शतक भी निकले थे। हालांकि फाइनल मुकाबले में वो बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे थे।