श्रेयस अय्यर का IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले धुआंधार शतक, युजवेंद्र चहल भी छाए; मिलेगी बड़ी रकम?

Neeraj
श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल (Photo Credit: Getty Images)
श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल (Photo Credit: Getty Images)

Shreyas Iyer and Yuzvendra Chahal in SMAT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी से पहले हर बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की अहमियत काफी अधिक होती है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत आज से ही यानि 23 नवंबर से हुई है और नीलामी 24-25 नवंबर को होनी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही दिन कुछ धमाकेदार चीजें देखने को मिली हैं। श्रेयस अय्यर ने बल्ले और युजवेंद्र चहल ने गेंद से कहर बरपाया है। ये दोनों ही मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं।

Ad

श्रेयस अय्यर का तूफानी शतक

गोवा के खिलाफ हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला। मुंबई ने नौ के स्कोर पर पहला और 66 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद अय्यर ने आक्रमण करते हुए 57 गेंदों में नाबाद 130 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 10 छक्के निकले।

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले अय्यर को इस बार KKR ने रिटेन नहीं किया है। अय्यर नीलामी में दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस में मार्की खिलाड़ी के रूप में उपलब्ध होंगे। इस पारी के साथ उन्होंने कई फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा।

Ad

युजवेंद्र चहल ने बिखेरा फिरकी का जादू

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हरियाणा ने मणिपुर को आठ विकेट के अंतर से हराया और उनकी इस जीत में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर के बल्लेबाजों को चहल की फिरकी एकदम समझ नहीं आई। चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल नौ रन खर्च किए और चार विकेट भी अपने नाम किए।

चहल IPL के सबसे सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट हासिल किए हैं। वह इस लीग में 200 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। चहल को भी राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है और उनके पास RTM भी नहीं बचे हैं। इसका मतलब है कि चहल पर भी IPL नीलामी में कई टीमों की नजर रहने वाली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications