श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी, इस टीम की संभालेंगे कमान; सामने आया बड़ा अपडेट 

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Shreyas Iyer set to lead Mumbai in Syed Mushtaq Ali Trophy: भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर के लिए हालिया रणजी सीजन जबरदस्त रहा और अब इसका उन्हें इनाम भी मिलने वाला है। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के पांच राउंड हो चुके हैं और अब 23 नवंबर से टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम भी हिस्सा लेगी और रिपोर्ट आ रही है कि कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी जाएगी। श्रेयस को कप्तानी का काफी अनुभव है और उनकी अगुवाई में आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।

Ad

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खबर में बताया है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति ने रविवार को मुंबई का स्क्वाड चुनने के लिए मीटिंग की और इसी दौरान श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए जाने का फैसला भी लिया गया। एमसीए की चयन समिति का मानना है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में में कप्तानी के लिए श्रेयस सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे

मुंबई की टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी होंगे, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में कप्तानी की थी। हालांकि, टी20 टूर्नामेंट को देखते हुए, उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है। इसी वजह से अब वह श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खेलेंगे। पता चला है कि एमसीए की चयन समिति ने रहाणे को सूचित किया है कि वे छोटे प्रारूप में अय्यर को मुंबई टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को भी जगह दी गई है, जिन्हें हाल ही में रणजी ट्रॉफी के बीच में ही ड्रॉप कर दिया गया था।

Ad

एक सूत्र ने बताया कि अय्यर सैयद मुश्ताक अली की जगह मुंबई टी20 टीम की अगुवाई करेंगे और शॉ को भी शामिल किया गया है। रहाणे अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे क्योंकि एमसीए को लगता है कि अय्यर इस प्रारूप के लिए सही पसंद हैं।

हालांकि, ऑलराउंडर शिवम दुबे, मुशीर खान और तुषार देशपांडे अभी तक अपनी-अपनी चोटों से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं और यही मुख्य कारण है कि एमसीए ने उन्हें नहीं चुना। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई अपने लीग मैचों में गोवा, महाराष्ट्र, केरल, नागालैंड, सर्विसेज और आंध्र के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications