गौतम गंभीर के आते ही चमकने वाली है इस खिलाड़ी की किस्मत, टीम इंडिया में वापसी के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी मिलेगी जगह

Photo Credit: X@Shivamvp14
Photo Credit: X@Shivamvp14

Shreyas Iyer to get Central Contract: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका (SL vs IND) का दौरा करने की तैयारी में है। वहां टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और दौरे की लिए आज स्क्वाड की घोषणा होने की पूरी उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वनडे सीरीज के जरिए श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो सकती है। इसके साथ उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह मिल सकती है।

Ad

गौतम गंभीर के आने से होगा श्रेयस अय्यर को फ़ायदा

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था और गौतम गंभीर ने उनकी जगह ले ली है। इसका सबसे बड़ा फायदा श्रेयस अय्यर को होता हुआ नजर आ रहा है।

Ad

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अय्यर को साल की शुरुआत में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। इसकी मुख्य वजह थी कि उन्होंने चोट का बहाना करते हुए रणजी ट्रॉफी के मैचों में हिस्सा नहीं लिया था, जबकि अय्यर ने केकेआर के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था।

उसके बाद से अय्यर ने टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, आईपीएल 2024 में अय्यर ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था और उनकी अगुवाई में केकेआर ने टाइटल जीतने ने भी सफलता हासिल की थी। इसी का इनाम अब अय्यर को बीसीसआई द्वारा मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिल सकती है। वहीं, इसके साथ उन्हें बोर्ड द्वारा अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल किया जा सकता है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे सीरीज में लेंगे हिस्सा

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। फैंस के लिए ख़ुशी की बात ये भी कि दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इसमें चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। पहले माना जा रहा था कि ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के जरिए टीम में वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications